
गुरुग्राम: देश भर में 11 ठगों ने 4279 लोगों से 14 करोड़ रुपये की ठगी की है। इन आरोपियों के खिलाफ देश भर से 198 FIR दर्ज किए गए हैं, जिनमें 16 हरियाणा की हैं। गुरुग्राम में साइबर क्राइम ईस्ट थाने के जांच अधिकारी सुभाष की टीम ने आरोपी दीपक कुमार, नवीन कुमार, धनवंत यादव, भारत केशवानी, पारस राजभर, मनीष कुशवाह और दीपक कुशवाह को गिरफ्तार किया। वहीं साइबर क्राइम थाना मानेसर के जांच अधिकारी मनीष ने राजस्थान के खैरथल निवासी नदीम को मानेसर, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
साइबर ठगी के आरोपी ऑनलाइन सामान खरीदने-बेचने के नाम पर और इंस्टाग्राम के जरिए ठगी की वारदात करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक कुमार, नवीन कुमार, धनवंत यादव, भारत केशवानी, पारस राजभर, मनीष कुशवाह, दीपक कुशवाह हैं।
आरोपी उस साइबर धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हुए हैं, जिसमें उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से भारत भर में लोगों को ठगा है। गुरुग्राम के साइबर क्राइम थाने ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply